अल्पसंख्यक आयोग ने मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का लिया संज्ञान | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

अल्पसंख्यक आयोग ने मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का लिया संज्ञान

Date : 31-Aug-2023

 राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक स्कूल में शिक्षिका के कहने पर मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के मामले का संज्ञान लिया है। यह शिक्षिका नेहा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भी है।



कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राम-खुब्बापुर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी के स्कूल की एक कक्षा में उपस्थित छात्रों के जरिए एक बच्चे की पिटाई करते हुए दिखाया गया। वीडियो में कक्षा में मौजूद शिक्षिका को भी छात्रों को उकसाते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद देशभर में इसकी कड़ी निंदा की गई और शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई। आयोग ने माना है कि इस घटना ने अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य रूप से आम जनमानस की भावनाओं को आहत किया है। इसलिए आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से 10 दिनों के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement