भागलपुर, 22 जनवरी । अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर गुरूवार को एनडीए कार्यालय बिहपुर में बिहपुर विस भाजपा विधायक ई.शैलेंद्र के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया।
मौके पर विधायक ने कहा कि युगों की तपस्या, त्याग और संकल्प का फल है श्रीराम मंदिर। यह केवल आस्था का केंद्र नहीं, अपितु भारत की राष्ट्र चेतना, सांस्कृतिक अस्मिता और सनातन परंपरा का सजीव प्रतीक है। प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ भारत की सांस्कृतिक पुनर्प्रतिष्ठा, राष्ट्रीय नवजागरण और आत्मगौरव के पुनरुत्थान का ऐतिहासिक साक्ष्य है। उन्हाेंने कहा कि 496 सालाें के बाद सभी सनातनियों को अयोध्या में दिव्य, भव्य और अलौलिक अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिल रहा है।
मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीयों से पूरे एनडीए कार्यालय को सजाया भी था। उधर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नितिन नवीन के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जश्न मनाया। मौके पर बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं.शैलेंद्र ने उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया। नवगछिया पुलिस जिला भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि वहीं 25 को होने वाली पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रखंड, पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक बेहतर और संयोजित तरीके से आयोजित करने की रूपरेखा बनाई गई।
