प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने नई मां बनीं दीपिका पादुकोण के फैसले का खुलकर समर्थन किया है। दीपिका के वर्क शेड्यूल को लेकर दिए गए उनके बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वर्क–लाइफ बैलेंस और शुरुआती मातृत्व के दौरान पैरेंट्स की भूमिका पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। निखिल का मानना है कि इस दौर में समझदारी और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।
दीपिका को लेकर बात करते हुए निखिल द्विवेदी ने कहा कि वह पहले लंबे समय तक, 10 से 14 घंटे तक काम करती रही हैं। लेकिन अब जब वह मां बन चुकी हैं, तो इस फैसले को नरमी और समझ के साथ देखने की जरूरत है। उन्होंने नवजात शिशु के लिए माता-पिता की मौजूदगी को बेहद अहम बताया और कहा कि खासतौर पर शुरुआती समय में मां का बच्चे के पास होना बहुत जरूरी होता है।
निखिल के अनुसार, दीपिका का संतुलित वर्किंग ऑवर्स चुनना किसी भी तरह से उनके प्रोफेशनलिज़्म या कमिटमेंट पर सवाल नहीं उठाता। उन्होंने बताया कि शेड्यूल को फॉर्मल करने का मकसद सिर्फ यह है कि काम के घंटे स्पष्ट रहें। उनका कहना था कि अगर किसी खास दिन दीपिका को ज्यादा घंटे काम करने की जरूरत होगी, तो वह पूरी जिम्मेदारी के साथ ऐसा जरूर करेंगी।
