‘मेक इन इंडिया’ के तहत अहमदाबाद में विकसित वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर, आसान हुई रेलवे ट्रैक की सफाई | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

Science & Technology

‘मेक इन इंडिया’ के तहत अहमदाबाद में विकसित वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर, आसान हुई रेलवे ट्रैक की सफाई

Date : 21-Jan-2026

 रेलवे ट्रैक और उसके आसपास की जगह की सफाई हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद स्थित भारतीय रेल के साबरमती लोको शेड ने एक इन-हाउस वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर मशीन विकसित की है। हाल ही में साबरमती स्टेशन पर इसका सफल ट्रायल किया गया, जिससे रेलवे ट्रैक की सफाई प्रक्रिया कहीं अधिक आसान और प्रभावी हो गई है।

‘मेक इन इंडिया’ के तहत विकसित स्वदेशी मशीन

अहमदाबाद डीआरएम के अनुसार, अहमदाबाद डिवीजन, वेस्टर्न रेलवे ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत इस वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनिंग डिवाइस को इन-हाउस विकसित किया है। यह मशीन रेलवे ट्रैक की कुशल सफाई और सुरक्षा के लिए एक पर्यावरण के अनुकूल और किफायती समाधान मानी जा रही है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया नई पहल

अहमदाबाद मंडल के डीआरएम वेद प्रकाश ने बताया कि यह एक नई और अभिनव पहल है। रेलवे ट्रैक के बीच या किनारों पर जमा गंदगी को हटाने में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मशीन को फिलहाल लॉन्च किया गया है और समय के अनुसार इसमें जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।

यात्रियों ने की साफ-सफाई की सराहना

रेलवे ट्रैक्स की मशीन से हो रही सफाई को लेकर यात्री भी संतुष्ट नजर आए। स्टेशनों पर बेहतर साफ-सफाई को लेकर रेलवे की सराहना की जा रही है। रेल यात्री हंसमुख परमार ने कहा कि स्टेशन पर सफाई देखकर अच्छा लगा है। पहले पटरियों पर सफाई नहीं दिखती थी, लेकिन अब स्टेशन काफी साफ-सुथरा नजर आ रहा है।

स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी मजबूती

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेल ने सफाई के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाया है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की भावना के अनुरूप विकसित यह वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर डिवाइस भविष्य में बेहद उपयोगी साबित होने वाली है। यह पहल न केवल भारतीय रेल के ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल’ मिशन को मजबूती देगी, बल्कि रेलवे ट्रैक्स की स्वच्छता को भी नए स्तर पर ले जाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement