मोहम्मद उमर डार को मरणोपरांत मिला जीवन रक्षा पदक उपराज्यपाल ने पिता को सौंपा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मोहम्मद उमर डार को मरणोपरांत मिला जीवन रक्षा पदक उपराज्यपाल ने पिता को सौंपा

Date : 28-Aug-2023

मोहम्मद उमर डार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सर्वाेत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) दिया गया था। सोमवार को जीवन रक्षा पदक, एक प्रशस्ति पत्र और एक चेक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वर्गीय डार के पिता गुलाम मोहम्मद डार को सौंप दिया।



मोहम्मद उमर डार और उनके भाई इशफाक अहमद डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में कार्यरत थे। उन्हें 26 मार्च, 2022 को चट्टाबुघ बडगाम में उनके घर के अंदर आतंकवादियों ने मार डाला था। मरने से पहले उमर मोहम्मद डार ने अपने परिवार के सदस्योंं को आतंकियों के हमले से साहस व बहादुरी दिखाते हुए बचाया था।

उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके अनुकरणीय साहस को सलाम किया। इस अवसर पर जीओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement