नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे को 'पुनर्जीवित' करने की कोशिश के मामले में एक और आरोपित लिंगम ए उर्फ़ आदी लिंगम को गिरफ़्तार किया। एनआईए इस मामले में अब तक श्रीलंका के नागरिकों समेत 14 आरोपितों को गिरफ़्तार कर चुकी है।
एनआईए की विज्ञप्ति के मुताबिक यह ड्रग और हथियार की तस्करी के जरिये लिट्टे को फिर से ज़िंदा करने की कोशिश कर रहे थे। चेन्नई का निवासी लिंगम एक अन्य आरोपित गुणशेखरन का करीबी सहयोगी था। भारत और श्रीलंका में ''ड्रग्स और हथियारों के व्यापार की आय'' को वैध बनाने से संबंधित उसके अवैध लेनदेन के लिए बेनामी के रूप में काम करता था।
एनआईए की जांच के अनुसार लिंगम ने भारत में अपने अवैध प्रवास को वैध बनाने के प्रयास में रैकेट के सदस्यों के लिए जाली आईडी दस्तावेज़ भी बनाए थे। हालांकि एनआईए ने विज्ञप्ति में यह जिक्र नहीं किया है कि आरोपित को कहां से गिरफ्तार किया गया।
