एम्स, ऋषिकेश में चिकित्सा उपकरणों में गड़बड़ी का मामला : सीबीआई की टीम कर रही है चिकित्सकों और परचेज कमेटी के अधिकारियों से पूछताछ | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

एम्स, ऋषिकेश में चिकित्सा उपकरणों में गड़बड़ी का मामला : सीबीआई की टीम कर रही है चिकित्सकों और परचेज कमेटी के अधिकारियों से पूछताछ

Date : 24-Aug-2023

 उत्तराखंड के एम्स, ऋषिकेश में चिकित्सा उपकरणों में धांधली करने के मामले में सीबीआई की टीम चिकित्सकों और परचेज कमेटी के अधिकारियों से कल से पूछताछ कर रही है।आज गुरुवार को दो सदस्यीय टीम इन सभी से पूछताछ में जुटी हुई है जबकि बुधवार को से छह सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर चिकित्साधिकारियों और परचेज कमेटी के अधिकारियों से पूछताछ की थी। इस मामले में सीबीआई की टीम ने बिहार के पूर्व मंत्री के बेटे सहित 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

एम्स, ऋषिकेश में वर्ष 2019 और 2020 के दौरान चिकित्सा उपकरणों की खरीद में अनियमितता किए जाने के मामले में सीबीआई ने बिहार के पूर्व मंत्री के बेटे, एम्स के एक प्रोफेसर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चिकित्सा उपकरणों की खरीद में की गई गड़बड़ी से एम्स को लगभग 6 करोड़ का चूना लगा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सोमवार को राजधानी में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद बुधवार को दिन भर एम्स के प्रोफेसर सहित कई लोगों के घर पर भी छापेमारी कर दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।

इसके अतिरिक्त टीम ने दो लोगों को गुप्त स्थान पर ले जाकर घंटों तक पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि एम्स, ऋषिकेश में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में गंभीर अनियमिता के आरोपों की जांच के लिए 31 मार्च को सीबीआई और एसबी (एंटी करप्शन) की टीम एम्स पहुंची थी। आरोप था कि एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों ने वर्ष 2019 और 20 के दौरान उन्नत वेसल सीलिंग उपकरण की अत्यधिक ऊंची कीमत पर खरीद की थी, जिसके कारण एम्स को भारी नुकसान और फर्म को लाभ हुआ था। बताया जा रहा है कि उक्त फर्म ने कभी भी बोली प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया था।



उपकरण के लिए एम्स ने 24 अगस्त 2018 को निविदा जारी की थी। यह निविदा 12 अक्टूबर 2018 को खोली गई थी और निम्नलिखित तीन फर्मों को प्रशासनिक मूल्यांकन के दौरान योग्य पाया गया था, लेकिन बाद में उपकरण गैर अधिकृत फर्म से खरीदे गए, जिसने बोली प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया और उपकरण जिस फर्म से खरीदे गए वह इसके लिए न तो अधिकृत और न ही डीलर थे। यही नहीं कभी उक्त फर्म ने किसी चिकित्सा संस्थान को ऐसी कोई आपूर्ति भी नहीं की थी। उक्त फर्म केवल दवाइयों का ही व्यापार करती थी।

इस पूरी खरीदारी में एम्स को करीब 6 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। आरोप है कि उपकरण खरीद समिति के संयोजक डॉक्टर बलराम जी उमर ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर खरीद एजेंसी को लाभ पहुंचाया, जिसमें एम्स, ऋषिकेश को करीब 6.57 करोड़ की हानि हुई है। सीबीआई ने एम्स के प्रोफेसर समेत 7 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार को डॉक्टर बलराम और ऋषिकेश में निखिल के आवास पर छापेमारी की। छापे की सूचना पर कई अधिकारी और आरोपित छिप गए हैं। एक आरोपित निखिल बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का बेटा बताया गया है। निखिल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया था। सीबीआई की छापेमारी से एम्स में हड़कंप मचा हुआ है। इस गड़बड़ी में अन्य अधिकारियों की साठगांठ भी बताई जा रही है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement