विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। दोनों मंत्रियों ने कल दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग बैठक की। उन्होंने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों तथा संयुक्त राष्ट्र, जी20 और ब्रिक्स मंचों में विचार विमर्श सहित व्यापक विषयों पर बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने मौजूदा वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। श्री लावरोव ने चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर डॉक्टर जयशंकर को बधाई दी।
