वर्ष 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन से 5 करोड़ रोजगार अवसर सृजित होने की आशा है-- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

वर्ष 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन से 5 करोड़ रोजगार अवसर सृजित होने की आशा है-- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

Date : 24-Aug-2023

 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की वार्षिक बिक्री 10 अरब यूनिट तक बढ़ने और 5 करोड़ रोजगार अवसर सृजित होने की आशा है। वे कल नई दिल्ली में सुरक्षित, संरक्षित, टिकाऊ भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन मानक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री गडकरी ने 2070 तक भारत को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने में इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्व का उल्‍लेख करते हुए बताया कि देश में अब तक 30 लाख विद्युत वाहन पंजीकृत हो चुके हैं।

 

श्री गडकरी ने कहा कि जापान को पीछे छोड़कर, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बन गया है, हालांकि प्रदूषण इस उद्योग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण और ट्रैफिक जाम कम करने के लिए लगभग 65 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपने जीवाश्म ईंधन उपयोग का 85 प्रतिशत आयात करता है।



RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement