शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 32 ठिकानों पर छापेमारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 32 ठिकानों पर छापेमारी

Date : 23-Aug-2023

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े झारखंड और पश्चिम बंगाल के 32 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश है। उसने योगेंद्र तिवारी के माध्यम से इस व्यवसाय में बड़ी रकम लगाई है। ईडी ने शराब घोटाले में योगेंद्र तिवारी, प्रेम प्रकाश तथा अन्य की भूमिका की प्रारंभिक जांच के बाद इस घोटाले की जांच शुरू की है। पूर्व में 21 मार्च को आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हुआ था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है।





इन स्थानों पर चल रही है ईडी की छापेमारी

रांची के मोरहाबादी स्थित मेसर्स मैहर डेवलपर्स वसुंधरा गार्डन, फ्लैट नंबर 902 ए, बरियातू स्थित डीआईडी ग्राउंड मंत्री रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र रोहित उरांव, मेन रोड स्थित जीपीओ बेलेयर अपार्टमेंट के विनय कुमार सिंह, रांची के अपर बाजार के जालान रोड स्थित श्रवण कुमार जालान, हटिया के ओबरिया रोड स्थित उमा शंकर सिंह, रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जोगेंद्र तिवारी के यहां छापेमारी जारी है।

दूसरी ओर देवघर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के राय बंगला रोड स्थित आरती राय चौधरी, देवघर थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर निवासी अजय केसरी, टाउन थाना निवासी विवेक मिश्रा, टाउन थाना निवासी अभिषेक झा, परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया स्थित मुन्नम संजय, डॉ. राजीव पांडे हॉस्पिटल के समीप स्थित जोगेंद्र तिवारी का आवास पर छापेमारी चल रही है।

इसके अलावा गिरिडीह के डॉक्टर लेन मकतपुर स्थित वैभव शाहाबादी का आवास, गोड्डा जमुआ थाना स्थित अमरनाथ टेकरीवाल, पश्चिम बंगाल के बरनाली राय, कोलकाता स्थित न्यू अलीपुर के डालमिया हाउस मनीष डालमिया और विजय डालमिया, कोलकाता के अलीपुर स्थित हरि कृष्ण चौधरी, हजारीबाग स्थित खजांची तालाब के पास विकास कुमार अग्रवाल के यहां छापेमारी चल रही है।

इसी तरह धनबाद स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के रीतेश कुमार शर्मा, धनबाद स्थित कोशिकी राधिका रीजेंसी अपार्टमेंट झारूडीह के अमरेन्द्र तिवारी, जामताड़ा स्थित स्टेशन रोड के अमरेंद्र तिवारी और जोगेंद्र तिवारी, दुमका जिले के तनिष्क शोरूम टाटा चौक के पास, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित प्राणतोष मिश्रा, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित पप्पू शर्मा, दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शराब गोदाम दुमका के एयरपोर्ट रोड स्थित मेसर्स तिवारी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी जारी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement