जी-20 देशों की संस्कृति कार्यसमूह की चौथी बैठक आज वाराणसी में शुरू होगी। यह बैठक 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक के साथ संपन्न हो जाएगी।
जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे।
संस्कृति कार्य समूह की खजुराहो, भुवनेश्वर और हांपी में हुई पिछली तीन बैठकों की सफलता के बाद इस समूह की वाराणसी में होने वाली बैठक का उद्देश्य नीति निर्धारण में संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए किसी कार्यशील परिणाम पर पहुंचना है।
