सड़क हादसे में बलिदान हुए नौ सैनिकों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजे गए | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सड़क हादसे में बलिदान हुए नौ सैनिकों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजे गए

Date : 21-Aug-2023

 लेह, 21 अगस्त । लेह जिले के कियारी क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में बलिदान हुए सैनिकों को लेह में सेना ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लेह में कियारी के पास सेना का ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से सेना के एक अधिकारी सहित नौ सैनिकों की मौत हो थी। श्रद्धांजलि समारोह के बाद सभी सैनिकों के पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेज दिए गए।


सेना ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी कि श्रद्धांजलि समारोह के दौरान फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर और सभी रैंकों ने 19 अगस्त को लद्दाख में कर्तव्य की पंक्ति में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सभी रैंकों की ओर से दुखद दुर्घटना में जवानों के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है।


भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया कि जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक लद्दाख में एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में नौ बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। श्रद्धांजलि समारोह के बाद सभी सैनिकों के पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेज दिए गए। वीरगति को प्राप्त होने वाले 9 में से चार सैनिक हरियाणा के हैं, जबकि हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के एक-एक सैनिक हैं।


लद्दाख में कियारी के पास शनिवार देर शाम सेना के काफिले का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे भारतीय सेना के नौ जवान बलिदान हो गए थे, जबकि एक घायल हो गया था। दुर्घटनाग्रस्त सेना के ट्रक में 10 जवान सवार थे। घायल सैनिक का उपचार लेह स्थित सैन्य अस्पताल में जारी है।

सेना ने एक बयान में इस सड़क दुर्घटना में बलिदान हुए जवानों की पहचान उजागर की है, जिसमें पलवल हरियाणा निवासी मनमोहन सिंह, सुंदरनगर हरियाणा निवासी रमेश लाल, मेवात हरियाणा निवासी तेजपाल सिंह, महबूब नगर तेलंगाना निवासी चंद्र शेखर, फतेहगढ़ पंजाब निवासी तरणदीप सिंह, रोहतक हरियाणा निवासी अंकित, हिमाचल प्रदेश निवासी विजय कुमार, मध्य प्रदेश निवासी महेंद्र सिंह, सतारा महाराष्ट्र निवासी वैभव संपत हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement