कर्नाटक- जी-20 जी-20 डिजीटल आर्थिक कार्य समूह और डिजीटल आर्थिकमंत्रिस्तरीय बैठक आज बेंगलूरू में शुरू होगी। इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकमंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा आज कार्यकारी समूह बैठक की औपचारिक शुरूआत करेंगे।भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत विचार विमर्श के दौरान डिजीटल सूचना से संबंधितविभिन्न मुद्दों, नागरिकों को सेवा सुविधा और डिजीटल अर्थव्यवस्था में वृद्धिविषयों पर चर्चा की जाएगी। इन बैठकों के साथ साथ डिजीटल नवाचार गठबंधन बैठक 17 और18 अगस्त को होगी। यह जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के नवाचारों को स्वीकारकरने और सहयोग देने का एक प्रयास होगा। डिजीटल आर्थिक मंत्रिस्तरीय बैठक सम्पन्नहोने के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा जिसमें डिजीटल अर्थव्यवस्था कीचुनौतियों और अवसरों पर समझौते के बारे में जानकारी दी जाएगी। केन्द्रीय रेल, संचार, इलैक्ट्रोनिक्सऔर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, कौशल विकासऔर उद्यमिता, इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीवचंद्रशेखर तथा इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमारशर्मा जी-20 बैठकों के दौरान उपस्थित रहेंगे।
