शिमला में सूखा मौसम, अब बर्फबारी की आस, अलर्ट जारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

शिमला में सूखा मौसम, अब बर्फबारी की आस, अलर्ट जारी

Date : 22-Jan-2026

 शिमला, 22 जनवरी। बर्फ के इंतज़ार में इस सर्दी शिमला की वादियाँ सूनी पड़ी हैं और होटल खाली दिखाई दे रहे हैं। जहां आमतौर पर दिसंबर-जनवरी में पर्यटकों की चहल-पहल रहती है, वहीं इस बार बर्फबारी न होने से पर्यटन सीजन फीका पड़ गया है और होटलों की बुकिंग 15 से 20 फीसदी तक सिमट गई है। नए साल के आसपास थोड़े समय के लिए रौनक लौटी थी लेकिन उसके बाद सूखा मौसम हावी हो गया ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर भीड़ कम है। बाज़ारों में वह हलचल नहीं दिखती जो शिमला की पहचान रही है।

इसी बीच मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान ने उम्मीद और चिंता दोनों बढ़ा दी हैं। विभाग ने आज से भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि, तेज़ तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज 22 जनवरी को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने का येलो अलर्ट है, जबकि 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने के चलते पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। 24 जनवरी को मौसम खराब बना रह सकता है लेकिन कोई अलर्ट नहीं है। 25 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है, जबकि 26 से 28 जनवरी के बीच फिर से तेज़ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। हालांकि इन दिनों के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ज्यादा ताकतवर होगा, जिससे शिमला और मनाली में इस सर्दी की पहली बर्फबारी हो सकती है।

दरअसल इस बार शिमला में अब तक पहली बर्फबारी भी नहीं हुई है। मौसम के बदलने से लंबे समय से चले आ रहे ड्राई स्पैल के टूटने की भी संभावना है, जिसका असर खेती पर पड़ेगा, खासकर मैदानी इलाकों में पिछले तीन महीनों से बारिश न होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं और गेहूं की फसल नुकसान के कगार पर है।

मौसम विभाग ने लोगों और पर्यटकों को खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा में सतर्कता बरतने को कहा गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोहरे का असर इस बार कम रहा है लेकिन ठंड का असर लगातार बना हुआ है निचले जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में कोल्ड वेव की स्थिति दर्ज की गई है, पिछले 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं भी बर्फबारी नहीं हुई और आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है, शिमला व आसपास के इलाकों में गुरूवार सुबह से धूप खिली है।

तापमान की बात करें तो प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के ताबो में माइनस 8.7 डिग्री और कुकुमसेरी में माइनस 7.1 डिग्री रहा। इसके बाद किन्नौर जिला के कल्पा में माइनस 2.0 डिग्री दर्ज हुआ, रिकांगपिओ 0.4, सेओबाग 0.5, बरठीं 0.3, भुंतर 1.0, सुन्दरनगर 1.4, हमीरपुर 1.3, सोलन 1.6, मनाली 1.5, मंडी 2.5, पालमपुर 3.0, ऊना और कांगड़ा 3.4, बिलासपुर 3.5, कुफरी 4.0, धर्मशाला 5.0, शिमला 5.6, जुब्बड़हट्टी 6.2, नाहन 6.7, सराहन 7.8, पांवटा साहिब 8.0, कसौली 8.5, नेरी 8.6 और देहरा गोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement