मुख्यमंत्री ने मुनक नहर के पुनरुद्धार, छठ घाट के विकास कार्यों का किया शिलान्यास | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मुख्यमंत्री ने मुनक नहर के पुनरुद्धार, छठ घाट के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Date : 22-Jan-2026

 नई दिल्ली, 22 जनवरी । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को ड्राई मुनक नहर के पुनरुद्धार एवं छठ घाट के विकास, सर्विस रोड के निर्माण तथा सिंगलपुर पुल के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि छठ पूजा, दुर्गा पूजा और गणेश पूजा जैसे हमारे पर्व हमारी पहचान हैं। यह नया छठ घाट लोगों की आस्था, परंपरा और संस्कृति का केंद्र बनेगा। ड्राई मुनक नहर के पुनरुद्धार से यह क्षेत्र साफ, सुंदर और उपयोगी सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों से शालीमार बाग, पीतमपुरा, केशवपुरम, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग और कोहाट एन्क्लेव के आसपास रहने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यहां एक साथ 3,000 से 4,000 लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आ सकेंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

इस मौके पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, विधायक पूनम भारद्वाज, केशवपुरम जिलाध्यक्ष अजय खटाना उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement