कानपुर के ग्रामीण स्टेडियम को मिलेगा खेल प्रशिक्षक | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

कानपुर के ग्रामीण स्टेडियम को मिलेगा खेल प्रशिक्षक

Date : 22-Jan-2026

 कानपुर, 21 जनवरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में कानपुर नगर जनपद के विकास खंड पतारा स्थित ग्राम पंचायत तेजपुर के ग्रामीण स्टेडियम में अब खेल प्रशिक्षक (कोच) की तैनाती की जा रही है। युवा कल्याण विभाग द्वारा यह व्यवस्था आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही है, जिससे स्टेडियम में अभ्यास करने वाले युवाओं को नियमित, व्यवस्थित और तकनीकी रूप से सशक्त प्रशिक्षण मिल सके।

अब तक बिना कोच चल रहा था स्टेडियम

अब तक ग्रामीण स्टेडियम तेजपुर में खिलाड़ी बिना प्रशिक्षक के अपने स्तर पर अभ्यास कर रहे थे। कोच की अनुपस्थिति में खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन और प्रतियोगिता-स्तरीय तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खेल प्रशिक्षक की तैनाती के बाद युवाओं की तैयारी अधिक अनुशासित और प्रभावी होगी।

इस तरह होगा कोच का चयन

ग्रामीण स्टेडियम में खेल प्रशिक्षक की तैनाती सरकारी ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग द्वारा की जाएगी। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयनित एजेंसी द्वारा ही योग्य एवं प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति स्टेडियम में की जाएगी।

इन खेलों में मिलेगा प्रशिक्षण

ग्रामीण स्टेडियम तेजपुर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं। यहां एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों का नियमित अभ्यास होता है। कोच की तैनाती के बाद खिलाड़ियों को तकनीक, फिटनेस और प्रतियोगिता-स्तर की तैयारी का प्रशिक्षण विशेषज्ञ मार्गदर्शन में मिलेगा।

खिलाड़ियों ने कहा—अब तैयारी और बेहतर होगी

तिलसड़ा गांव के आदित्य पांडेय, जो वॉलीबॉल और टेनिस खेलते हैं, ने कहा, “अब तक हम स्वयं अभ्यास कर रहे थे। कोच मिलने से सही तकनीक सीखने को मिलेगी और खेल में सुधार होगा।”

फतेही गांव के शुभम तिवारी, कुश्ती खिलाड़ी, ने कहा, “कुश्ती में सही दांव-पेंच और फिटनेस बहुत जरूरी होती है। कोच के मार्गदर्शन से हमारी तैयारी और मजबूत होगी।”

नदना गांव के हर्ष तिवारी, जो बैडमिंटन का अभ्यास करते हैं, ने कहा, “कोच से ट्रेनिंग मिलने पर मैच खेलने का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।”

तेजपुर गांव के सत्यम, क्रिकेट खिलाड़ी, ने बताया, “अब हमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की सही ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे हम जिला और राज्य स्तर तक पहुंच सकते हैं।”

योगी सरकार की खेल नीति का असर

जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया, “योगी सरकार युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीण स्टेडियम तेजपुर में आउटसोर्सिंग के जरिए खेल प्रशिक्षक की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।”


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement