मुंबई, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र को कुशल, रोजगार युक्त बनाने का उनका संकल्प है। जिसे महाराष्ट्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और खुशहाली आएगी।
मुख्यमंत्री ने आज सह्याद्री अतिथि गृह में पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 75 वर्चुअल क्लास रूम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षु विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं। कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग कम संसाधनों के साथ सबसे दूरदराज के क्षेत्रों में इच्छुक प्रशिक्षुओं को दुनिया का सबसे उन्नत कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। पहले चरण में राज्य में 75 वर्चुअल क्लासरूम शुरू किए जा रहे हैं और राज्य में कुल 90 क्लास रूम तैयार हैं। वर्चुअल क्लासरूम में इंटरैक्टिव पैनल, कंप्यूटर सेवाएं, अच्छी बैठक व्यवस्था की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई ने अब पारंपरिक शिक्षा प्रदान किए बिना प्रतिस्पर्धी पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। युवाओं को कुशल बनाने के साथ-साथ उद्योग स्थापित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के बजाय रोजगार देने वाले हाथ पैदा करने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, आयुक्त डॉ रामास्वामी, व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक दिगंबर दलवी उपस्थित रहे।
