मुंबई, 15 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में विकास से ही नक्सलवाद की कमर टूटेगी। उन्होंने कहा कि क्रांतिवीर बाबूराव शेडमाके पुल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को जोड़ेगा, जो इस जिले के लिए वरदान साबित होगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़चिरौली जिले में एटापल्ली स्थित कोठी कोरनार में महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण क्रांतिवीर बाबूराव शेडमाके पुल का लोकार्पण देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। फडणवीस ने कहा कि इस पुल का निर्माण विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षाकर्मियों द्वारा करवाया गया है। पुल के निर्माण होने से 16 गांव के 5 हजार लोगों को फायदा होगा। पुल न होने के कारण इन 5 हजार लोगों का संपर्क 4 महीने तक बाहरी दुनिया से टूट जाता था लेकिन अब पुल के कारण इन गांवों का बरसात के दौरान भी बाहरी दुनिया के साथ संपर्क बना रहेगा।
देवेंद्र फडणवीस ने यहां स्थानीय आदिवासी भाई-बहनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यहां की सभी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाएगा।
