प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्‍ट्र को करेंगे संबोधित | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्‍ट्र को करेंगे संबोधित

Date : 14-Aug-2023

 राष्‍ट्र कल अपना 76वां स्‍वा‍धीनता दिवस मनायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। आजादी का अमृत महोत्‍सव का समापन इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस पर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2021 में आजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारंभ किया था और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए अमृतकाल में नये उत्‍साह के साथ कार्य करने का संकल्‍प लिया।

 

प्रधानमंत्री कल सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी उनका स्‍वागत करेंगे। जैसे ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा करेंगे।

 

इस वर्ष स्‍वाधीनता दिवस को मनाने के लिए सरकार की जन भागीदारी के दृष्टिकोण के अनुरूप कई नई पहल की गई हैं। देशभर से लगभग एक हजार आठ सौ विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें छ सौ साठ से अधिक वाइब्रेंट गांवों के सरपंच, किसान उत्पादक संगठनों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और नए संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के श्रम योगी शामिल हैं। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 75 दम्‍पतियों को उनकी पारंपरिक वेशभूषा में आमंत्रित किया गया है। देशभर से एक हजार एक सौ एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे। लाल किले पर फूलों की सजावट में जी-20 का प्रतीक चिन्ह भी आकर्षण का केन्‍द्र होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement