मध्य प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, भोपाल को मिला नया पुलिस कमिश्नर | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

मध्य प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, भोपाल को मिला नया पुलिस कमिश्नर

Date : 29-Jan-2026

भोपाल, 29 जनवरी । मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में कई अहम पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं, जिनका सीधा असर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर पड़ेगा।

सबसे महत्वपूर्ण नियुक्ति भोपाल पुलिस कमिश्नर पद को लेकर की गई है। बालाघाट में पदस्थ संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे हरिनारायण चारी मिश्र का स्थान लेंगे। संजय कुमार को एक अनुभवी और सख्त छवि वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है। ऐसे में राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। भोपाल जोन के नए आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) के रूप में संजय तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे पुलिस महानिदेशक भोपाल देहात के पद पर कार्यरत थे। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह बदलाव अहम माना जा रहा है।

जोन स्तर पर भी महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। चैत्रा एन को शहडोल जोन का आईजी बनाया गया है, जबकि ललित शाक्यवार को बालाघाट जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले ललित शाक्यवार शिकायत एवं मानवाधिकार विभाग में पदस्थ थे।

परिवहन विभाग में भी बड़ा बदलाव हुआ है। उज्जैन में पदस्थ उमेश जोगा को परिवहन विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

वरिष्ठ अधिकारियों की सूची में पंकज कुमार श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी (विशेष पुलिस महानिदेशक) सीआईडी, सतर्कता बनाया गया है। वहीं, अनंत कुमार सिंह प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक बनाए गए हैं। केपी वेंकटेश्वर राव को नारकोटिक्स विभाग से हटाकर तकनीकी सेवाओं में भेजा गया है। इसके अलावा डी. श्रीनिवास वर्मा को एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विवेक कुमार शर्मा को पुलिस प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआई) में एडीजी नियुक्त किया गया है।

तबादला सूची के अनुसार, पूर्व भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) में आईजी बनाया गया है। वहीं, अभय कुमार सिंह, जो अब तक आईजी भोपाल थे, उन्हें पुलिस मुख्यालय के योजना विभाग में भेजा गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement