एबीजीपी का मीडिया कॉन्क्लेव–2026 भव्य रूप से संपन्न, सुनील आंबेकर ने किया प्रचार माध्यम का शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

एबीजीपी का मीडिया कॉन्क्लेव–2026 भव्य रूप से संपन्न, सुनील आंबेकर ने किया प्रचार माध्यम का शुभारंभ

Date : 29-Jan-2026

 कोलकाता, 28 जनवरी । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (एबीजीपी) की ओर से मीडिया कॉन्क्लेव–2026 का आयोजन बुधवार को कोलकाता के सत्यजीत राय ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मीडिया जगत, सामाजिक संगठनों तथा उपभोक्ता हितों से जुड़े क्षेत्रों से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ से हुआ, जबकि समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।

मुख्य वक्ता एवं एबीजीपी के प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार राय ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मीडिया कॉन्क्लेव की परिकल्पना, उद्देश्य और इसके सामाजिक महत्व को विस्तार से रेखांकित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘ग्राहक जागरण’ के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का औपचारिक शुभारंभ किया। ‘ग्राहक जागरण’ का बंगाली पोर्टल और फेसबुक पेज पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. स्वप्न दासगुप्ता, एबीजीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष दीपक मोहंती ने उपभोक्ता अधिकारों और संगठन की भूमिका से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे और उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया।

वहीं, उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्य बनर्जी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलने वाले अधिकारों और लाभों की जानकारी दी। इसके साथ ही झंडावाल शाखा के कार्यालय सचिव हिमाद्री बल ने संगठन की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में एबीजीपी के सचिव कौशिक दत्ता तथा आयोजन महासचिव अंजन सिन्हा के निरंतर और समर्पित प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों ने आयोजन की विषयवस्तु, सुव्यवस्थित व्यवस्था और उद्देश्यपूर्ण संवाद की सराहना की।

मीडिया कॉन्क्लेव–2026 को उपभोक्ता हितों, मीडिया समन्वय और सामाजिक जागरूकता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement