ज्वालापुर में टायर की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

ज्वालापुर में टायर की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

Date : 29-Jan-2026

 हरिद्वार, 29 जनवरी।

जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात एक टायर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सब्जी मंडी अंडरपास के समीप टायर, ट्यूब और वाहन रिपेयर की कई दुकानें हैं। रोज की तरह दुकानदार दुकानें बंद कर घर चले गए थे। देर रात अचानक एक टायर की दुकान में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोक लिया गया। हालांकि आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना रात के समय हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि यह क्षेत्र दिन में अत्यधिक भीड़भाड़ वाला रहता है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) वंश बहादुर यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement