बिहार के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

बिहार के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Date : 29-Jan-2026

 पटना, 29 जनवरी । बिहार के कुछ जिलों में बुधवार को हुई बारिश के बाद ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्य के 5 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पटना समेत कई अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और छपरा जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिन में मौसम थोड़ा राहत भरा रहेगा, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ेगी और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक शाम होते-होते कनकनी बढ़ सकती है और रात के दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आज राज्य में अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो बगहा में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि बक्सर में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा औरंगाबाद, बेतिया, सुपौल, दरभंगा,मधुबनी समेत 10 जिलों में सुबह के समय कोहरे के साथ बादल छाए रहे। 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ भागलपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बिहार में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे बादल बन रहे हैं और कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। साथ ही पछुआ और पूरवा हवाओं के टकराव से भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement