नई दिल्ली, 28 जनवरी । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज नई दिल्ली से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की दूसरी कोस्टल साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका समापन 22 फरवरी को होगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने सीआईएसएफ की वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026 को रवाना करते हुए कहा कि इसका आयोजन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया है। इस साइकिल रैली का समापन कोच्चि (केरल) में होगा। यह रैली लगभग 6500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
