भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए आधिकारिक स्तर की वार्ता पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा आज 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान की जाएगी। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता दोनों पक्षों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह संतुलित और दूरदर्शी समझौता भारत और यूरोपीय संघ के बेहतर आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देगा।
सत्र की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में कर रहे हैं, जबकि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे।
इसी दौरान, यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कलास ने कहा कि भारत-ईयू सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर आज हस्ताक्षर किए जाएंगे। यूरोपीय संघ के नौसैनिक अभियानों—अटलांटा और एस्पाइड्स—के कर्मियों ने पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया, जो दोनों देशों के बढ़ते सहयोग का प्रतीक है।
