उत्तरकाशी, 25 जनवरी। साल की पहली बर्फबारी होते ही सैलानियों और स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौसम ने ऐसा रंग दिखाया कि पूरा पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया। उत्तरकाशी के स्नो व्यू, केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्र और चौरंगी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में पहले हल्की बर्फबारी हुई। जिससे प्रदेशभर में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आ गई है।
लंबे इंतजार के बाद हुई इस बर्फबारी से न केवल स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों के लिए भी यह यादगार अनुभव बन गया है। बर्फबारी के बाद दयारा बुग्याल और केदारकांठा जैसे प्रमुख विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन सैलानियों से गुलजार हो उठे हैं। होटलों और होमस्टे में लगभग पूरी बुकिंग हो चुकी है, वहीं टूर एंड ट्रेकिंग ऑपरेटरों की मांग भी तेजी से बढ़ी है।
बर्फ गिरते ही प्रदेश के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा देखा जा रहा है। गंगोत्री धाम की हर्षिल घाटी के साथ-साथ दयारा बुग्याल क्षेत्र में ट्रेकरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय होमस्टे संचालकों के अनुसार, रैथल, बार्सू और नटीन गांवों से जाने वाले ट्रैकों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं।
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बर्फबारी से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। स्थानीय युवाओं को होमस्टे, गाइड, ट्रेकिंग और परिवहन के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। टूर ऑपरेटरों के अनुसार आने वाले दिनों में यदि मौसम अनुकूल रहा तो पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।
प्रदेश में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने भी पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम और सड़क स्थिति की जानकारी अवश्य लें तथा सुरक्षित यात्रा नियमों का पालन करें।
