संसद के बजट सत्र से पहले नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सर्वदलीय बैठक चल रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। इसमें राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. एल मुरुगन उपस्थित हैं। कांग्रेस के जयराम रमेश, डीएमके के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव सहित कई अन्य नेता भी शामिल हैं। संसद का बजट सत्र कल से शुरू होगा और यह 2 अप्रैल तक चलेगा।
