फरवरी में आयोजित की जाएगी तीन दिवसीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

फरवरी में आयोजित की जाएगी तीन दिवसीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

Date : 28-Jan-2026

 प्रयागराज, 28 जनवरी। तीन दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बुधवार को प्रयागराज राजकीय उद्यान अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर आयुक्त, प्रयागराज की अध्यक्षता में 27 जनवरी को मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उक्त प्रदर्शनी के लिए 20, 21 एवं 22 फरवरी 2026 पर सहमति व्यक्त की गयी है। बैठक में प्रदर्शनी आयोजित कराने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

प्रदर्शनी को 26 विभागों में बाँटा गया है, जिसमें बंगला उद्यान प्रतियोगिता, गमलों में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे भरे पौध, कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, शाकभाजी, फल, खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत फलों से बने पदार्थ एवं प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, शहद, फोटोग्राफी एवं पेन्टिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जोयगी। साथ ही शहर के उद्यान प्रेेमियों, व्यक्तिगत बंगलों के साथ-साथ सरकारी एवं अर्द्धसरकारी संस्थाओं के लॉन, रोज गार्डेन, बरामदा उद्यान व किचेन गार्डेन प्रतियोगिता भी 10, 11 व 12 फरवरी 2026 को किया जायेगा। प्रतिभागी विजेताओं को पुष्प प्रदर्शनी के अन्तिम दिन दिनांक 22 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। मण्डल के कृषक, बागवान एवं पुष्पों में अभिरूचि रखने वाले उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रयागराज चन्द्रशेखर आजाद पार्क उद्यान अधीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement