छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Date : 28-Jan-2026

 रायपुर, 28 जनवरी  छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी महसूस होने लगी है । प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत प्रदेश के 14 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा और इन जिलों में बारिश भी होगी। प्रदेश के इन जिलों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की बात कही है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो सक्रिय मौसम तंत्र के साथ एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने और हल्की बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 और 29 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बीते दिनों प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।आज रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है। रायपुर में दिन का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement