नई दिल्ली, 23 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। उन्होंने स्मृतिशेष बालासाहेब से मुलाकात के दो फोटो भी साझा किए। उन्होंने लिखा, '' महानतम बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर हम एक ऐसी महान हस्ती को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया।''
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, '' अपनी कुशाग्र बुद्धि, प्रखर भाषण कला और अटूट विश्वास के लिए प्रसिद्ध बालासाहेब का लोगों के साथ एक अनोखा जुड़ाव था। राजनीति के अलावा बालासाहेब को संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता से भी गहरा लगाव रहा। एक कार्टूनिस्ट के तौर पर उनका करियर समाज पर उनकी गहरी नजर और विभिन्न मुद्दों पर उनकी निडर टिप्पणी को दर्शाता है।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए उनकी परिकल्पना से प्रेरित हैं और उसे पूरा करने के लिए हमेशा काम करेंगे।
