खूंटी, 23 जनवरी ।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (मध्यप्रदेश) के बकावा से लाए गए नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा के बास्की गांव पहुंचते ही गुरुवार की शाम पूरा गांव शिवमय हो उठा। गांव की सीमा पर सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे हाथों में घंटी, शंख और पूजा की थाली लिए “हर हर महादेव” और “जय जय भोलेनाथ” के जयघोष के साथ स्वागत के लिए जुटे रहे।
श्रद्धालुओं ने वैदिक विधि से पंचगव्य आदि से शिवलिंग का स्नान कराया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच शिवलिंग व नंदी प्रतिमा का भव्य नगर भ्रमण कराया गया। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर दर्शन किए। पूरे वातावरण में भक्तिभाव, उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
नगर भ्रमण के पश्चात श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को नवनिर्मित शिव मंदिर के गर्भगृह में विधिवत स्थापित किया। मंदिर परिसर में देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोगों ने भोलेनाथ की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।
मंदिर में आगामी पांच से सात फरवरी तक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में राजनाथ सिंह, एमपी सिंह, शिवकुमार सिंह, श्रवण सिंह, देवकुमार सिंह, पंकज सिंह, नीरज सिंह, बादल सिंह, रामनरेश सिंह, प्रकाश महतो सहित कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
