भोपाल, 23 जनवरी । मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर शामिल हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से ही मौसम में बदलाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही, 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने फिलहाल अगले दो दिनों तक तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं जताई है। हालांकि, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। गुरुवार को ग्वालियर, सतना, रीवा, गुना, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव और सिवनी में कोहरा देखा गया।
गुरुवार को भोपाल सहित कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी का असर कम हुआ। भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। शुक्रवार को भोपाल में बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे। यदि बारिश होती है तो यह इस सीजन का पहला मावठा होगा। मानसून के बाद नवंबर और दिसंबर में प्रदेश में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन जनवरी में मावठे की संभावना बन रही है।
प्रदेश में गुरुवार की रात कटनी का करौंदी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में 6.5 डिग्री, उमरिया में 6.9 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, खजुराहो में 7.4 डिग्री, दतिया में 7.6 डिग्री, दमोह और सतना में 8.8 डिग्री, मंडला में 9 डिग्री तथा राजगढ़ और सीधी में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों की बात करें तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, जबलपुर में 10.9 डिग्री, भोपाल में 11.2 डिग्री, इंदौर में 13.6 डिग्री और उज्जैन में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
