गुजरात के अहमदाबाद में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

गुजरात के अहमदाबाद में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Date : 23-Jan-2026

 अहमदाबाद, 23 जनवरी । गुजरात के अहमदाबाद शहर के करीब 15 स्कूलों को शुक्रवार 23 जनवरी काे तड़के ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसकाे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हाे गया है और पुलिस टीमाें ने इन स्कूलाें की सघन तलाशी शुरू कर दी है।

इस धमकी में अहमदाबाद के संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं, बोपल स्थित डीपीएस, नवरंगपुरा की सेंट ज़ेवियर्स लोयोला, घाटलोडिया की केलोरैक्स स्कूल और वस्त्रापुर की स्वयम स्कूल को निशाना बनाया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस

की ओर से काेई आधिधारिक बयान नही आया है।

सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ ही समय बाद इन स्कूलों के प्रशासन को बम की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बिना देर किए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज और फोन कॉल के जरिए तुरंत बच्चों को घर ले जाने को कहा।

अचानक स्कूल से बच्चों को लेने का संदेश मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। बोपल स्थित डीपीएस स्कूल ने भी अभिभावकों को मैसेज भेजकर बच्चों को लेने के लिए कहा। यहां अभिभावकों से सहमति पत्र (कंसेंट फॉर्म) भरवाया गया, जिससे कई अभिभावक परेशान और घबराए नजर आए। बम की धमकी के बीच इस तरह की प्रक्रिया से अभिभावकों में दहशत और बढ़ गई।

इन 15 स्कूलों को धमकी मिली

1-सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, मेमनगर

2-केलोरैक्स स्कूल, घाटलोडिया

3-डीपीएस स्कूल, बोपल

4-स्वयंम स्कूल

5-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं

6-महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल, मिठाखली

7-जीनीवा लिबरल स्कूल, एसपी रिंग रोड

8-आर्मी स्कूल, शाहिबाग

9-जेडी हाईस्कूल, नरोडा

10-रेड ब्रिक्स स्कूल, सैटेलाइट

11-विद्यानगर स्कूल, उस्मानपुरा

12-केंद्रीय विद्यालय, शाहिबाग

13-एपल ग्लोबल स्कूल

(नोट-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाओं को अलग-अलग धमकी मिलने के कारण कुल संख्या 15 बताई जा रही है।)

जाने धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा है?

पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखी गई कुछ आपत्तिजनक बातें इस प्रकार हैं—

Bomb Blast @1:11 PM

गुजरात खालिस्तान का दुश्मन है...। अपने बच्चों को बचा लो।

26 जनवरी को स्कूलों में भारतीय तिरंगा मत फहराना।

खालिस्तान-बांग्लादेश जिंदाबाद...।

जांच में जुटी पुलिस

स्कूलाें काे धमकी मिलने के बाद अभी तक अहमदाबाद पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का बयान सामने नही आया है, लेकिन मौके पर शहर की क्राइम ब्रांच की टीम संबंधित स्कूलों में पहुंची हुई है। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की मदद से कक्षाओं, मैदानों और लॉबी सहित पूरे परिसर की सघन तलाशी ले रही हैं। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement