पूर्वी सिंहभूम, 23 जनवरी ।
साकची स्थित काशीडीह में गुरुवार की देर रात काशीडीह युथ क्लब की ओर से आयोजित श्री श्री सरस्वती पूजा के पंडाल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद पूरे क्षेत्र में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। ढोल–नगाड़ों और जयघोष के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर काशीडीह युथ क्लब के संयोजक अभिषेक पांडेय, इकबाल सिंह सैनीक, रोहित जयसवाल, विक्की सिंह, रिकू मोहंती सहित बड़ी संख्या में युवा, स्थानीय गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित थे। पंडाल को आकर्षक लाइटिंग और भव्य सजावट से सजाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
उद्घाटन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, विद्या और संस्कार का पर्व है। माता सरस्वती की आराधना से समाज में शिक्षा, सद्भाव और सकारात्मक सोच का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों से भी जुड़ना चाहिए, तभी एक सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।
उन्होंने काशीडीह युथ क्लब की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की ओर से सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का जिम्मेदारी के साथ आयोजन करना सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से समाज में एकता और भाईचारा मजबूत होता है। साथ ही उन्होंने आयोजकों से पूजा के दौरान स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में युथ क्लब के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और पूजा के सफल आयोजन का संकल्प लिया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती भी की गई है।
