इस्लामाबाद, 23 जनवरी । पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा के अग्निकांड में मारे गए 67 लोगों में से 16 की पहचान हो सकी है। सभी का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है। सिंध के गवर्नर ने घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए गुल प्लाजा त्रासदी की न्यायिक जांच कराने मांग की है।
दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची पुलिस सर्जन डॉ. सामिया सैयद ने कहा कि प्लाजा से बरामद 67 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। अब तक 16 मृतकों की ही पहचान हो चुकी है। डॉ. सामिया सैयद ने बताया कि प्लाजा से बरामद छह शवों की पहचान हो गई थी, जबकि आठ पीड़ितों की पहचान डीएनए से हुई। एक शव की पहचान राष्ट्रीय पहचान पत्र से हुई, जबकि दूसरे की पहचान गले में पहने लॉकेट से हुई।
वरिष्ठ दमकल अधिकारी जफर खान ने बताया कि प्लाजा के भूतल में फिर से आग लग गई थी, लेकिन उसे सफलतापूर्वक बुझा दिया गया। उन्होंने कहा कि छत पर लगे डीजल टैंक को हटाने की प्रक्रिया के दौरान उसमें आग लग गई, जिसे तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। खान ने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा बहुत कमजोर हो गया है। अब सिर्फ सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मलबे से कोई भी साबुत शव नहीं मिल रहा है। सिर्फ कंकाल के अवशेष मिल रहे हैं।
