भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में आज राजग की जनसभा को करेंगे संबोधित | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में आज राजग की जनसभा को करेंगे संबोधित

Date : 23-Jan-2026

 चेंगलपट्टू (तमिलनाडु), 23 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जनसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। यह जनसभा चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम में होगी।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं। राज्य के सभी दल चुनाव तैयारियों में जुटे हुए हैं। सत्तारूढ़ डीएमके में बिना किसी बदलाव के पुराना गठबंधन जारी है। एआईएडीएमके–भाजपा गठबंधन में अंबुमणि रामदास की पीएमके और एएमएमके जैसी पार्टियां शामिल हो चुकी हैं। राजग में इसके अलावा कुछ और दलों के जुड़ने की भी संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम से वायुसेना के विमान से दोपहर 2ः15 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से 2ः50 बजे मदुरांतकम पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर जाएंगे और दोपहर तीन बजे उनका संबोधन होगा।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मदुरांतकम में हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए विशेष हेलीपैड तैयार किया गया है। यहां सेना के हेलिकॉप्टरों ने पूर्वाभ्यास भी किया। मदुरांतकम में प्रधानमंत्री की तैयारियों का जायजा केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल, एल. मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन, एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि सहित कई नेताओं ने लिया है। इस जनसभा को नागेंद्रन, मुरुगन, अंबुमणि रामदास और एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के मंच के पास एक अलग मंच भी तैयार किया गया है। दूसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। भाजपा नेतृत्व इस बात पर विशेष जोर दे रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं को मंच पर स्थान दिया जाए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement