पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास भीषण आग के बाद सेना हाई अलर्ट पर | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास भीषण आग के बाद सेना हाई अलर्ट पर

Date : 15-Feb-2024

 पुंछ, 15 फरवरी । पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे देगवार सेक्टर में बुधवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। सुरक्षा बलों ने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी है लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को सेना हाई अलर्ट पर है। हाल के दिनों में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने घुसपैठ के प्रयासों के लिए सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी रणनीति का इस्तेमाल किया है।

इससे पहले बुधवार देर शाम पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर अकारण गोलीबारी करके भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। एक दशक से अधिक के अंतराल के बाद सीमा पार से गोलीबारी होने पर क्षेत्र के निवासियों में दहशत है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement