प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद भारत मंडपम में श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। श्री मोदी आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
आचार्य श्रील प्रभुपाद ने गौडीय मिशन की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य वैष्णव दर्शन का प्रचार-प्रसार करना है। गौडीय मिशन श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विश्वभर में वैष्णव संप्रदाय की आध्यात्मिक विरासत की संरक्षण और प्रसार के लिए हरे कृष्णा अभियान चलाया जा रहा है।
