अभिनेता एवं डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

अभिनेता एवं डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Date : 28-Dec-2023

नई दिल्ली, 28 दिसंबर | दक्षिण भारत के सुपरस्टार और डीएमडीके संस्थापक विजयकांत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा "थिरू विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। तमिल फिल्म जगत के एक दिग्गज, उनके करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर गहरा प्रभाव छोड़ा। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। वह एक घनिष्ठ मित्र थे और मैं वर्षों से उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और असंख्य अनुयायियों के साथ हैं। ओम शांति।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक जताते हुए कहा कि अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि "डीएमडीके संस्थापक, थिरू विजयकांत जी के निधन से गहरा दुख हुआ। सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान ने लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।"

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement