प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। राज्य के सभी जिलों से आये लगभग 250 विद्यार्थियों ने इस संवाद में हिस्सा लिया। ये छात्र केन्द्र सरकार के वतन को जानो- युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2023 के अंतर्गत जयपुर, अजमेर और नई दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के अनुरूप इस यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता दिखाना है।
संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से उनकी यात्रा अनुभव के बारे जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की समृद्ध खेल संस्कृति की चर्चा की और छात्रों से क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में
