भोपाल, 27 जनवरी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आज मंगलवार शाम 6:30 बजे खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ होगा। केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे।
आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया है। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह को विशुद्ध रूप से खेलों की थीम पर आधारित रखा गया है। समारोह में कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति होगी, वहीं इंडियाज़ गॉट टैलेंट फेम डांस ट्रूप द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएँगी। इसके अतिरिक्त खेलों के इतिहास पर आधारित नृत्य-नाटिका तथा भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
