कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के घर का रास्ता भूल गई है। जब से अजीत पवार महाराष्ट्र की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं, तब से ईडी की टीम ने लगता है अजीत पवार के नाम पर नींद की गोली खा ली है। अजीत पवार के संस्थानों पर ईडी की कार्रवाई सुनने को नहीं मिल रही है।
कन्हैया कुमार रविवार को भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती के अवसर पर कोल्हापुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कन्हैया कुमार ने कहा कि जब अजीत पवार सरकार मेंं शामिल नहीं हुए थे, तब प्रधानमंत्री ने 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इस आरोप के चंद दिनों बाद ही अजीत पवार सरकार में शामिल हो गए और ईडी की कार्रवाई बंद हो गई।
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस समय देश हित का कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। हम अपने देश और आजादी को बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन वे लोग जनता को इधर-उधर की बातों में उलझाने का ही काम कर रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहते हुए मजबूत बनने की जरुरत है। कन्हैया कुमार ने कहा कि ये लोग वंशवाद की बात कर रहे हैं लेकिन वंशवाद उनके साथ है तो सही है और अगर इसके विपरीत है तो गलत है।
