राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लेह में सड़क दुर्घटना में सैन्यकर्मियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने पीड़ित परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस दुर्घटना से बहुत पीड़ा हुई है। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सैन्यकर्मियों की सेवा को सदैव याद रखा जाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
