डिब्रूगढ़ (असम), 30 जनवरी । दो दिवसीय असम दौरे पर उपरी असम के डिब्रगूढ़ स्थित डॉ. भूपेन हजारिका हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की देर रात पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी हवाई अड्डे पर शाह का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक पर जारी एक संदेश में कहा है कि उनकी (अमित शाह) यात्रा ऊपरी असम के समग्र विकास, प्रशासन और सांस्कृतिक उत्सव के महत्वपूर्ण मील के पत्थर को चिह्नित करेगी। हम असम के लोगों के लिए उनके मार्गदर्शन और सदैव समर्थन की अपेक्षा करते हैं।
ज्ञात हो कि अमित शाह आज उपरी असम में कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वहीं शाम के समय वे गुवाहाटी स्थित असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में पार्टी के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक में हिस्सा लेंगे।
