नाहन, 28 जनवरी।दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जहां सरकार प्रयास कर रही है वहीं स्पेशल ओलंपिक भारत इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से 2025 में इटली में वर्ल्ड विंटर गेम्स में टीमें भेजी गयी थी जिसमे इन दिव्यांग खिलाडियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था। उनकी इस सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय ने सभी स्वर्ण, चांदी व कांस्य पदक विजेताओं को नकद राशि प्रदान की है। इसी कड़ी में नाहन के खेमराज जिसने चांदी का पदक प्राप्त किया था उन्हें 7 लाख की राशि प्रदान की है। इसी को लेकर बुधवार को आस्था स्कुल में विशेष धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमे खेमराज को भी सम्मानित किया गया। साथ ही स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मलिका नड्डा का भी आभार जताया गया।
दिव्यांग खिलाडी खेमराज ने इसके लिए सरकार और स्पेशल ओलंपिक्स का आभार जताते हुए कहा कि वो इनकी बदौलत आज पदक जीतने में कामयाब हुए हैं।
स्कुल के वाइस प्रिंसिपल करम चंद ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल रहा है और वो सामान्य बच्चों की तरह समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
