जम्मू, 28 जनवरी ।
जम्मू पुलिस ने सिधरा क्षेत्र के सनशाइन होटल से संचालित एक संगठित जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर सिधरा के आईसीपीपी पीएसआई नीरज परिहार के नेतृत्व में पुलिस दल ने सिधरा स्थित सनशाइन होटल के कमरा नंबर 105 पर छापा मारा जहां अवैध जुआ गतिविधियां धन लाभ के लिए चलाई जा रही थीं।
छापेमारी के दौरान एक होटल कर्मचारी सहित छह व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाए गए। आरोपियों की पहचान जुल्फकार राशिद मलिक पुत्र अब्दुल राशिद मलिक निवासी गुज्जर नगर जम्मू, मंज़ूर अहमद पुत्र गुलाम नबी निवासी बिजबेहरा जिला अनंतनाग, बिलाल अहमद पुत्र गुलाम रसूल निवासी शल्लाबाग गांदरबल एपी लोअर थेथर बनतालाब जम्मू, अब्दुल मजीद पुत्र गुलाम मोहि-उद-दीन निवासी सोगाम कुपवाड़ा, आशिक हुसैन भट पुत्र गुलाम नबी भट निवासी परिम्पोरा क़मरवारी श्रीनगर के रूप में हुई है।
जुए की गतिविधि को बढ़ावा देने वाले होटल कर्मचारी की पहचान नसीर अहमद पुत्र गुलाम रामत सोफ़ी निवासी शेरपोरा बारामूला। के रूप में हुई है।
