काठमांडू, 28 जनवरी। काठमांडू का मौसम अचानक बिगड़ने के कारण भारत सहित अन्य देशों से आ रहे विमानों को भारत के अलग-अलग शहरों में डाइवर्ट किया गया है। इनमें दिल्ली से काठमांडू की ओर आ रहे इंडिगो और एयर इंडिया का विमान भी डाइवर्ट किया गया है।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों को भारत की तरफ डाइवर्ट किए जाने की जानकारीं दी है। अब तक चार विमानों को भारत के अलग-अलग शहरों में डाइवर्ट किया गया है।
विमानस्थल प्रशासन के प्रवक्ता तेज बहादुर पौडेल ने कहा कि काठमांडू में लगातार तेज बारिश के कारण विमानस्थल की विजिबिलिटी न्यूनतम से काफी कम होने के कारण अंतरराष्ट्रीय विमानों को डाइवर्ट किया गया है। पौडेल के मुताबिक भारत के नई दिल्ली से काठमांडू आ रहा एयर इंडिया और इंडिगो का विमान वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया है।
इसी तरह चीन के लहासा से काठमांडू आ रहे हिमालयन एयरलाइंस और कतर से आ रहे एयर कतर के विमानों को लखनऊ डाइवर्ट किया गया है। पौडेल के मुताबिक अगर मौसम में सुधार नहीं हुए, तो अगले एक घंटे में यानी शाम 5 बजे तक कई अन्य विमानों को भी डाइवर्ट किया जा सकता है।
