सरस्वती पूजा विसर्जन से पहले एसएसपी ने देर रात पांच थानों का किया औचक निरीक्षण | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

सरस्वती पूजा विसर्जन से पहले एसएसपी ने देर रात पांच थानों का किया औचक निरीक्षण

Date : 26-Jan-2026

 सारण, 26 जनवरी । पुलिस द्वारा जिले में कानून- व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया।

इस औचक कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति रही। एसएसपी ने देर रात तक नगरा, खैरा, गौरा, मांझी और रिवीलगंज थानों की कार्यप्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने थानों के महत्वपूर्ण अभिलेखों, मालखाना, हाजत की स्थिति और थाना परिसर की साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों का निष्पादन शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। एसएसपी ने जोर देकर कहा कि वारंट और इश्तेहार के निष्पादन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की छवि सुधारने और जनता का विश्वास जीतने के उद्देश्य से एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि थानों में आने वाले फरियादियों के साथ शालीन और संवेदनशील व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिससे आम नागरिक अपनी समस्याओं को बिना किसी भय के साझा कर सकें।

सुरक्षा व्यवस्था और आगामी सरस्वती पूजा विसर्जन के मद्देनजर एसएसपी ने की विशेष समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी और नियमों का पालन सुनिश्चित करना, प्रमुख बाजारों, पूजा पंडालों और संवेदनशील स्थलों पर नियमित एवं प्रभावी गश्ती, शांतिपूर्ण आयोजन में बाधा डालने वाले तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई।

इस दौरान शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन पर विशेष बल दिया गया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि शराब के अवैध कारोबार और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया ताकि अपराधों पर लगाम कसी जा सके।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement