रायपुर 25 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज रविवार काे 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” रखी गई है, जबकि टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” निर्धारित की गई है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रातः 11:00 बजे इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर स्थित विवेकानंद सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इंदर सिंह उबोवेजा, प्रमुख लोकायुक्त, छत्तीसगढ़ लोक आयोग होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गिरीश चंदेल, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा की जाएगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 2025 के सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पुरस्कार अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, सूरजपुर, दुर्ग एवं जशपुर जिलों को सम्मानित किया जाएगा।
