हैदराबाद, 25 जनवरी । केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। इन सम्मानों का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को पहचान देना है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है। इस वर्ष घोषित सूची में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से कुल 11 प्रतिष्ठित हस्तियों को शामिल किया गया है, जो समूचे तेलुगु समाज के लिए गर्व का विषय है।
हाल के वर्षों में पद्म पुरस्कारों के चयन में एक स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है, जहां अब दूर-दराज के इलाकों में रहकर बिना किसी प्रचार के समाज सेवा करने वाले गुमनाम नायकों को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्ष 2026 की सूची में यह प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जिसमें कला, विज्ञान, चिकित्सा, डेयरी उद्योग और महिला सहकारी आंदोलन से जुड़े योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया है।
तेलंगाना से सात हस्तियां पद्म श्री के लिए चुनी गई हैं। इनमें डेयरी और सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामा रेड्डी मैंगो (मरणोपरांत), जेनेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले सीसीएमबी वैज्ञानिक डॉ. कुमारस्वामी थंगराज, विश्व स्तर पर कुचिपुड़ी नृत्य को पहचान दिलाने वाली दीपिका रेड्डी, चिकित्सा सेवाओं के लिए डॉ. गुडुरु वेंकट राव और डॉ. पालकोंडा विजय आनंद रेड्डी, तथा विज्ञान के क्षेत्र में चंद्रमौली गद्दामनुगु और कृष्णमूर्ति बालासुब्रमण्यम शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश से चार कलाकारों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। इनमें दशकों तक तेलुगु सिनेमा में योगदान देने वाले अभिनेता-निर्माता मगंती मुरली मोहन, अन्नामाचार्य कीर्तन को जन-जन तक पहुंचाने वाले महान गायक गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद (मरणोपरांत), प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र प्रसाद, तथा साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए वेंपटी कुटुंब शास्त्री शामिल हैं।
इस वर्ष का पद्म भूषण आंध्र प्रदेश के विश्वविख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नोरी दत्तात्रेय को प्रदान किया गया है। ब्रेकीथेरेपी के क्षेत्र में उनके क्रांतिकारी कार्यों ने विशेष रूप से सर्वाइकल और प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में नई दिशा दी है और लाखों जीवन बचाए हैं। इंडो-अमेरिकन बसवतारकम कैंसर अस्पताल की स्थापना से लेकर एआई आधारित कैंसर निदान तकनीक को भारत लाने तक, उनका योगदान चिकित्सा जगत में मील का पत्थर माना जाता है।
पद्म पुरस्कार 2026 की यह सूची न केवल प्रतिभा और समर्पण का सम्मान है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का संदेश भी देती है।
